अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार अपने पड़ोसी देश कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो
शुक्रवार रात अचानक अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे। मुलाकात फ्लोरिडा में ट्रंप के प्राइवेट क्लब में हुई। अमूमन जब भी कोई नेता या सेलिब्रेटी ट्रम्प से मिलने फ्लोरिडा जाते हैं तो वह उनके घर जाते हैं। पाम बीच पर बने क्लब में ट्रम्प-ट्रूडो ने डिनर किया।
ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ट्रूडो पहले G-7 देशों के प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने ट्रम्प से मुलाकात की। कुछ दिन पहले ही ट्रम्प ने कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। टैरिफ, दूसरे देशों से आने वाले सामान पर लगाया जाता है। ट्रंप के बयान के बाद ट्रूडो ने उनसे बात भी की थी।