PM Modi 74th birthday: जन्मदिवस पर पीएम मोदी को बधाई, 74 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज देश को देंगे कई बड़ी सौगात, भाजपा समेत तमाम देश-विदेश के नेताओं ने दी बधाई और शुभकामनाएं - Daily Lok Manch PM Modi 74th Birthday
April 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

PM Modi 74th birthday: जन्मदिवस पर पीएम मोदी को बधाई, 74 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज देश को देंगे कई बड़ी सौगात, भाजपा समेत तमाम देश-विदेश के नेताओं ने दी बधाई और शुभकामनाएं

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्म दिवस मना रहे हैं। नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा वडनगर में हुआ था। नरेंद्र मोदी देश की राजनीति में ऐसे नेता रहे हैं जो अपनी मेहनत और काबिलियत की वजह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर विराजमान हुए। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं की श्रेणी में भी शुमार हैं। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा के तमाम नेताओं ने आज उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामना और बधाई दी है। उन्होंने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी एक खास पहचान भी बनाई है। आठ साल की उम्र में आरएसएस से जुड़े। 7 अक्टूबर 2001 को 51 साल की उम्र में बिना विधायक बने ही मोदी गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री बने। 24 सालों में 14 साल गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और अब तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर भाजपा समेत राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्य जानीमानी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। विदेश से भी पीएम मोदी को जन्मदिन के शुभकामना संदेश भेजे गए।

 

https://twitter.com/sudarsansand/status/1835870563404779592?t=I1raD155g-49c8d74e5x0w&s=08

इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को बधाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। सीएम योगी पीएम के जन्मदिन के मौके पर 74 किलो का लड्डू बांटेंगे। प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करेगी जो कि महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। इस दिवस पर पैरालंपिक एथलीटों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्कूलों और अस्पतालों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उपलब्धियों पर 15 दिनों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ आज उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ओडिशा का दौरा करेंगे और कई सौगात देंगे।आज पीएम मोदी ओडिशा के भुवनेश्वर जाएंगे और महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री ओडिशा को रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग की 3800 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही बीजेपी आज से सेवा पखवाड़ा मना रही है और रक्तदान शिविर के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाएगी।

 

 

 

ओडिशा के भुवनेश्वर में पीएम मोदी सुबह 11 बजे PMAY-URBAN योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे और बातचीत करेंगे। इसके बाद पीएम भुवनेश्वर में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगेवो सुभद्रा योजना का आरंभ करेंगे। महिलाओं के लिए तैयार की गई इस योजना के तहत 21 से 60 साल की उम्र वाली करीब एक करोड़ महिलाओं को पांच साल तक हर साल 10,000 रुपये की सहायता दी जाएगी. इस योजना के चलते हर एक महिला को कुल 50,000 रुपये की सहायता मिलेगी। इस स्कीम के तहत हर साल 10,000 रुपये की राशि दो किश्तों में रक्षाबंधन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दी जाएगी।

 

प्रधानमंत्री भुवनेश्वर में 2800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये रेल परियोजनाएं ओडिशा में रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाएंगी और क्षेत्र में विकास एवं कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी। वह 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

 

प्रधानमंत्री लगभग 14 राज्यों के पीएमएवाई-जी के तहत लगभग 13 लाख लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान देश भर के पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) के 26 लाख लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) लाभार्थियों को उनके घर की चाबियां सौंपेंगे।

Related posts

28 नवंबर , मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

MEA issues travel advisory for Indians In Canada बड़ी खबर : भारत सरकार ने कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी 

admin

WATCH : “अनुशासन का दिया संदेश” : थोड़ी देर से पहुंचे पीएम मोदी ने “मंच पर ही घुटनों के बल बैठकर सर झुका कर तीन बार क्षमा मांगी”, देखें वीडियो

Leave a Comment