सुजानगंज/जौनपुर । क्षेत्र के सुजानगंज स्थिति थाना प्रागंण में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। थाना प्रभारी मनोज सिंह के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी त्योहार को देखते हुए सभी क्षेत्र वासी आपसी सौहार्द्र को बनाते हुए त्योहार को मनायें तथा नमाज भूलकर भी सड़क पर न अदा करें किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसे थाने पर तुरंत सूचित करे । जिससे समय रहते समस्या का निवारण किया जा सके। वहीं पर उपस्थित विहिप कार्यकर्ताओं ने चिरैया मोड़ सुजानगंज स्थित खुले में कांटे जा रहे बकरे,मछली, मुर्गे पर रोक लगाने की अपील करते हुए मांग की । कार्यक्रम में उपस्थित सभी समुदाय के लोगों ने इस बात का समर्थन किया खुले में बिक रहे मास पर रोक लगाई जानी चाहिए। जहां पर पुलिस कर्मी मानस तिवारी , प्रदीप पटेल तीर्थ राज यादव,के साथ देवेन्द्र सिंह,रिकंज पांडे, उमेश पांडे,दीनेश सिह,सुरेश पांडे,विजय प्रताप सिंह के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। और क्षेत्र व देश के प्रसिद्ध मन्दिर श्री गौरीशंकर धाम के सचिव सुधीर तिवारी ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि खुलेआम सुजानगंज से बेलवार जाने वाले मार्ग पर बकरा, मुर्गा, मछलियां का मांस की बिक्री हो रही है जिससे आने जाने वाले लोगों व स्कूल के विद्यार्थियों समस्या का सामना करना पड़ता है। सुधीर तिवारी ने थाना प्रभारी मनोज सिंह से अपील करते हुए मांग कि इस पर तत्काल रोक लगा दिया जाएं।
पंकज मणि तिवारी, जौनपुर