धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 19, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में पशुपालन, सहकारिता विभाग से लेकर बदरीनाथ मास्टर प्लान तक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, धन सिंह रावत मौजूद रहे। आज कैबिनेट बैठक में तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी है। पर्यटन विभाग के तहत बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को लेकर फैसला लिया गया। बदरीनाथ आईएसबीटी में सभी दीवारों पर धार्मिक और सांस्कृतिक चित्रण (म्यूरल वर्क) कराई जाएगी।जबकि सहकारिता विभाग में लेवल-2 के पद को सृजित करने का फैसला लिया गया है। अब राज्य और जिला और ब्लॉक स्तर पर सहकारी समितियों का व्यवस्थित ऑडिट किया जा सकेगा।

इसके साथ ही पशुपालन विभाग में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही 90% सब्सिडी वाली योजना को अब डेयरी विभाग की गंगा राज योजना के साथ मर्ज करने का कैबिनेट में फैसला लिया गया है। मर्ज की गई इस योजना में सब्सिडी की नई व्यवस्था पर अगले कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

Related posts

Uttarakhand Cabinet minister Chandan Ramdas Passes Away : उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता के अचानक निधन से पीएम मोदी, सीएम धामी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक, प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक

admin

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Meet PM Modi Delhi ,: मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा-आज विश्व राजनीति जगत के “बॉस” से भेंट की, समान नागरिक संहिता समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

admin

2 सितंबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment