पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के 25 दिसंबर को जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है।इस दिन उत्तराखंड की धामी सरकार भी प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को तोहफा देने जा रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड सरकार प्रदेशभर के 2 लाख 60 हजार मेधावी विद्यार्थियों को तोहफा देने जा रही है। प्रदेश सरकार ने लैपटॉप और टेबलेट देने की तैयारी कर ली है। शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉप 25 छात्र-छात्राओं में करीब 125 छात्र-छात्राएं इस दायरे में आ रहे हैं। जिन्हें लैपटॉप के लिए धनराशि दी जाएगी। उत्तराखंड सरकार लैपटॉप खरीद कर देने के बजाय सीधे डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के खाते में 40 हजार रुपये की राशि जमा करेगी। ऐसे ही सरकार खुद टैबलेट बांटने की बजाय छात्र-छात्राओं के खाते में पैसे जमा कराएगी। करीब 12 हजार की धनराशि खाते में जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये योजना 25 दिसंबर को लॉन्च होगी जिसे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की तरह आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में 100-100 छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अटल जी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को प्रदेश के युवा वर्ग को एक लाख फ्री मोबाइल और टैबलेट का तोहफा देंगे।
next post