Jammu Kashmir assembly election BJP manifesto जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रहे मौजूद, घाटी के लोगों से किए कई बड़े वादे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 10, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Jammu Kashmir assembly election BJP manifesto जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रहे मौजूद, घाटी के लोगों से किए कई बड़े वादे

जम्मू कश्मीर में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी में आज का मेनिफेस्टो जारी किया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए जम्मू-कश्मीर पर हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कॉलेज छात्रों का हर साल 3 हजार रुपए यातायात भत्ता दिया जाएगा। 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टेबलेट और लैपटॉप मिलेगा। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर साल 2 फ्री LPG सिलेंडर दिया जाएगा। अटल आवास योजना के जरिए भूमहीन लोगों को 5 मरला जमीन मुफ्त दी जाएगा। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर साल 2 फ्री एलपीजी सिलेंडर। मां सम्मान योजना के जरिए हर एक परिवार की सबसे सीनियर महिला को 18 हजार रुपए महीने की आर्थिक सहायता। महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप का लोन माफ की घोषणा। पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना के जरिए 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करना। प्रगति शिक्षा योजना के तहत कॉलेज स्टूडेंट्स को हर साल 3 हजार रुपए यातायात भत्ता। JKPSC और UPSC की तैयारी के लिए 2 साल तक 10 हजार रुपए कोचिंग फीस की आर्थिक सहायता। 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टेबलेट और लैपटॉप मिलेगा। श्रीनगर की डल झील को वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट बनाया जाएगा। श्रीनगर के टैटू ग्राउंड में एम्यूजमेंट पार्क बनाया जाएगा। डोडा, किश्तावाड़, रामबन, राजौरी, पुंछ, उधमपुर और कठुआ के ऊपरी एरिया टूरिस्ट इंडस्ट्री के तौर पर अपडेट होंगे। कश्मीर घाटी में गुलमर्ग और पहलगाम को मॉर्डन टूरिस्ट सिटी बनाया जाएगा। श्रीनगर में तवी रिवरफ्रंट बनाया जाएगा। रणजीत सागर बांध बसोहली के लिए अलग झील विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में शिवराज चौहान, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी का भी नाम है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैंने एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) का एजेंडा देखा है। मैंने कांग्रेस को भी चुपचाप एनसी के एजेंडे का समर्थन करते देखा है। लेकिन, मैं देश से कहना चाहता हूं कि अनुच्छेद 370 इतिहास है। यह कभी वापस नहीं आएगा और हम ऐसा नहीं होने देंगे। अनुच्छेद 370 वह चीज थी जिसने युवाओं के हाथों में हथियार और पत्थर दिए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में 10 साल के अंदर लगभग 59 कॉलेजों को मान्यता मिली है। 30 कश्मीर डिविजन में और 29 जम्मू डिविजन में हैं। उन्होंने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत आओ स्कूल चलें अभियान हमने आगे बढ़ाया है। वहीं, 45 अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित किए हैं। अमित शाह ने कहा कि 6 हजार करोड़ की लागत से दो एम्स, आईआईटी, आईआईएम, नीट, यूनानी अस्पताल कई सारे भवन और संस्थान उच्च शिक्षा के लिए यहां खोले हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आज पूरे देश को स्पष्ट करना चाहता हूं कि धारा 370 इतिहास बन चुकी है। ये कभी नहीं लौट कर आ सकती और हम इसे आने भी नहीं देंगे क्योंकि 370 ही वो कड़ी थी जो कश्मीर में युवाओं को हाथ में हथियार और पत्थर पकड़ाती थी और अलगाववाद की विचारधारा ही युवाओं को विकास की जगह आतंकवाद के रास्ते पर शिफ्ट करती थी। अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद से पंडित प्रेम नाथ डोगरा के संघर्ष से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान तक इस संघर्ष को सबसे पहले आगे बढ़ाया। संघ और फिर बीजेपी द्वारा क्योंकि हमारा मानना है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है और रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद से जम्मू-कश्मीर हमारी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रहा है। हमने हमेशा इस भूमि को भारत के साथ अक्षुण्ण रखने की कोशिश की है। हमारी पार्टी का मानना है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा रहा है और रहेगा इसलिए। साल 2014 तक, जम्मू-कश्मीर हमेशा अलगाववाद और आतंकवाद की छाया में रहा। जब भी जम्मू-कश्मीर का इतिहास लिखा जाएगा, सभी सरकारों ने राज्य को अस्थिर रखा।

Related posts

1 मई, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

सीएम धामी ने खटीमा में स्थायी हेलीपैड का उद्घाटन किया

admin

PM Modi Birthday अलग अंदाज में दिखे पीएम : जन्मदिवस पर पीएम मोदी ने मेट्रो में सफर कर यात्रियों से की बात, उसके बाद प्रधानमंत्री ने मोची, कुम्हार और औजार बनाने वाले लोगों के पास बैठकर की मुलाकात

admin

Leave a Comment