कांवड़ मेला : सीएम धामी ने हरिद्वार में कांवड़ लेने आए कांवड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत, हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा - Daily Lok Manch
December 4, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

कांवड़ मेला : सीएम धामी ने हरिद्वार में कांवड़ लेने आए कांवड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत, हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा

उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में कई दिनों से कांवड़ मेले की धूम है। विभिन्न राज्यों के कांवड़िए हर रोज हरिद्वार गंगा घाट पर कांवड़ लेने आ रहे हैं। मंगलवार, 30 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे।
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार के ओम पुल, निकट डामकोठी स्थित गंगा घाट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न प्रदेशों से उत्तराखंड आए शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने कांवड़ियों के चरण धोकर एवं उन्हें सम्मान स्वरूप गंगाजल भेंट करके उनका स्वागत किया। इसके बाद हर की पैड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर तक हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। सीएम धामी ने कांवड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि, हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है। इस पवित्र जगह मां गंगा एवं भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है। राज्य सरकार को कांवड़ियों का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है। कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाकर सरकार इस यात्रा में कांवड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है। कांवड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है।

Related posts

29 अगस्त, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

उत्तराखंड के मेधावी विद्यार्थियों को सीएम धामी 25 दिसंबर को देंगे तोहफा, लैपटॉप-टैबलेट की रकम भेजी जाएगी खातों में

admin

Gujarat assembly election BJP 4th list release : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट

admin

Leave a Comment