IND vs ENG 4th T20I : भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, सीरिज में बनाई 3-1 की बढ़त
April 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

IND vs ENG 4th T20I : भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, सीरिज में बनाई 3-1 की बढ़त

𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡 IND vs ENG 4th T20I : भारतीय टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और शिवम दूबे के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 181 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए।

 

https://twitter.com/BCCI/status/1885376095178064250?t=WAjqjBA2A09Xh_zDbR6xCQ&s=19


182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को बेन डकेट और फिल सॉल्ट ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। भारत को छठे ओवर में पहली सफलता मिली। बेन डकेट 19 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 21 गेंद में 23 रन ही बना सके। अक्षर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। कप्तान जोस बटलर दो रन ही बना सके। लियाम लिविंगस्टोन ने 9 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने बेथल के साथ पांचवें के लिए 19 गेंद में 34 रन की साझेदारी की। ब्रूक 26 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और दो छक्के लगाए। सुंदर ने ब्रूक और फिर कार्स को आउट किया। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ही ओवर में तीन झटके लगे। साकिब महमूद ने संजू सैमसन (1) और तिलक वर्मा (0) को आउट किया। साकिब ने ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तिलक के बाद सूर्यकुमार भी खाता नहीं खोल सके। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह ने 26 गेंद में 30 रन बनाए। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद में 53 रन की धमाकेदार पारी खेली। हार्दिक और शिवम के बीच छठे विकेट के लिए 45 गेंद में 87 रन की साझेदारी हुई। शिवम दूबे आखिरी गेंद पर 34 गेंद में 53 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। सूर्यकुमार यादव की टीम ने कोलकाता और चेन्नई में पहले दो मैच जीते थे। हालांकि इंग्लैंड ने तीसरे मैच में जीत दर्ज की।

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद

ENG – 166/10 (20)

IND- 181/9 (20)

Related posts

Gujarat assembly election Congress 40 star Champaigner : कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

admin

आप का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित : सीएम केजरीवाल ने कहा-“भारत को ठीक करने के लिए भगवान ने हमें भेजा है”

admin

पंच केदारों में प्रसिद्ध तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आज बंद किए जाएंगे

admin

Leave a Comment