नेपाल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही विमान हुआ क्रैश
January 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

Nepal Plane Crash VIDEO : नेपाल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही विमान हुआ क्रैश, 18 यात्रियों की मौत, पायलट गंभीर रूप से घायल, हादसे के बाद प्लेन में आग लग गई, वीडियो

नेपाल में आज बुधवार सुबह 11 बजे प्लेन क्रैश हो गया। राजधानी काठमांडू में के त्र‍िभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरते के कुछ सेकंड्स बाद क्रैश हो गया। हादसे में कैप्टन जीवित बच गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की जांच जारी है। यह विमान सौर्य एयरलाइंस का था और इसमें चालक दल के सदस्यों सहित 19 लोग सवार थे। इनमें से 18 लोगों के शव मिल गए हैं जबकि प्लेन के पायलट कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी।

मौजूद चश्मदीदों ने बताया, ‘प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेकऑफ कर रहा था। अचानक से इसमें झटका लगा और यह रनवे पर फिसल गया। इसका विंग जमीन से टकराया और विमान में आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच एक गड्ढे में गिर गया।

बता दें त्रिभुवन एयरपोर्ट को इसकी भौगोलिक स्थिति (हाई अल्टीट्यूड) के चलते सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स में से एक माना जाता है। 15 जनवरी 2023 को भी नेपाल में काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में मौसम और तकनीकी खराबी के चलते एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ था। ये प्लेन यति एयरलाइंस का था। प्लेन में कुल 72 यात्री थे, जिसमें से 68 सवार लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 5 भारतीय भी शामिल थे। प्लेन लैंडिग से महज 10 सेकेंड पहले क्रैश हुआ था।

37 साल के पायलट कैप्टन मनीष रत्न शाक्य खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में दिख रहा है कि रेस्क्यू टीम उन्हें खाई से ऊंचाई की तरफ निकालकर ले जा रही है. पायलट का चेहरा खून से सना है और उनकी यूनिफॉर्म भी खून से भीगी हुई है। हादसे में पायलट शाक्य की जान तो बच गई लेकिन उनके को-पायलट सुशांत कटुवाल और बाकी लोगों को नहीं बचाया जा सका।
पायलट शाक्य को विमान के मलबे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया । अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि पायलट की आंख जख्मी हुई है लेकिन वो खतरे से बाहर हैं। 

Nepa Plane Crash Tribhuvan international airport

पिछले साल जनवरी में पोखरा में गिरा था विमान

पिछले साल जनवरी में नेपाल के पोखरा में बड़ा विमान हादसा हुआ था। उस हादसे में भी विमान काठमांडू से ही पोखरा गया था. Yeti Airlines का विमान पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय गहरी खाई में गिर गया था। विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे. इनमें से 32 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी।

Related posts

18 मार्च, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Shani jayanti 2023

admin

LPG Gas Cylinder Central Government Price Reduced Big Relief राहत : रक्षाबंधन से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में दी बड़ी छूट, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी, 1 सितंबर से होंगे नए रेट लागू

admin

Leave a Comment