यहां देखें वीडियो 👇
पूरे हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और शीतलहर के बाद कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। राजधानी शिमला में भी बुरा हाल है। इस बीच आज तेज ठंड के बीच शिमला सचिवालय में जेओए-आईटी अभ्यर्थी आठ घंटे तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का इंतजार करते रहे। जेओए-आईटी अभ्यर्थी अपनी लटकी भर्ती प्रक्रिया के मामले में बात करने के लिए राज्य सचिवालय पहुंचे थे। पूरा दिन सचिवालय के बाहर सड़क पर खड़े होने पर दूरदराज से आए इन अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके साथ यह रोने भी लगे।

केंद्र सरकार की ओर से ही इन लोगों को समय दिया गया था। समय के मुताबिक यह सुबह ठीक 10 बजे शिमला स्थित सचिवालय भी पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के व्यस्त रहने की वजह से इन परीक्षार्थियों से मुलाकात नहीं कर सके। आखिरकार शुक्रवार देर शाम अपने व्यस्त कार्यक्रमों को निपटाने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जेओए-आईटी अभ्यर्थियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार इस ओर सकारात्मकता से विचार कर रही है सरकार ने 60 दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की बात कही है। उन्हें अभ्यर्थियों की मांग की जानकारी है. सरकार इस पर प्रभावी कदम उठाएगी।