22 मई, बुधवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch horoscope and punchang on Wednesday
December 3, 2024
Daily Lok Manch
Recent

22 मई, बुधवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 22 मई 2024

दिन:- बुधवार
युगाब्दः- 5126
विक्रम संवत- 2081
शक संवत -1946
अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)
गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)
ऋतु – ग्रीष्म
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – वैशाख
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- चतुर्दशी
नक्षत्र – स्वाती
योग – वरीयान
करण- गर
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:10
🌑सूर्यास्त:- 6:40
🌞पाक्षिक सूर्य- कृत्तिका नक्षत्र में
🪷आज का व्रत व विशेष:- नरसिंह चतुर्दशी व्रत ।
🌸आने वाला व्रत व विशेष:- बैसाखी पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा -गुरुवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
समुद्र मंथन से प्राप्त अमित को देवताओं को श्री मोहिनी ने पान कराया ।
🌚 राहु काल:- दिन के 11:55 से 1:36 बजे तक ।

   🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

बुंद सा जीवन है इंसान का लेकिन अहंकार सागर से भी बड़ा है ।

22 मई का राशिफल—–

मेष

आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा रह सकता है। आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण आपको शारीरिक परेशानी महसूस होगी। मौसम के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, काम-धंधे में आज गिरावट महसूस होगी। कोई बड़ा फेरबदल इस समय व्यापार-व्यवसाय में न करें, नहीं तो नुकसान की संभावना है। परिवार में किसी बात को लेकर आपसी मनमुटाव देखने को मिलेगा।

वृषभ

आज का दिन कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको किसी बात को लेकर अपमानित होना पड़ सकता है। आज यदि बाहर लंबी यात्रा पर जाएं, तो यात्रा आदि में वाहन आदि का उपयोग संभाल कर करें। वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से दूर रहें। व्यापार-व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी। परिवार के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं।

मिथुन

आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है, आपके सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। आज आप किसी नए कार्य की नींव रख सकते हैं, जिसमें आपको अपने मित्रों रिश्तेदारों से आर्थिक मदद मिल सकती है। व्यापार-व्यवसाय में स्थिति अच्छी रहेगी, आय के नए स्रोत बनेंगे। परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा। परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है।

कर्क

आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा, किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होगी। साथ ही व्यापार-व्यवसाय में बड़ी पार्टनरशिप के आप हिस्सेदार बन सकते हैं। आर्थिक तौर से आज आपको बड़ा लाभ होने वाला है। व्यापार-व्यवसाय में नए कार्य का शुभारंभ होगा। परिवार में कोई नया सदस्य आ सकता है। परिवार के लिए आज आप बड़ी खरीदारी कर सकते हैं।

सिंह

आज का दिन आपका कुछ परेशानियों से भरा रहेगा। मौसम के हिसाब से आज आप और आपके परिवार का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण मन अशांत रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आज बड़ा रिस्क न लें, नहीं तो नुकसान की संभावना है। परिवार के साथ आज कहीं बाहर जाएं, तो वाहन आदि का उपयोग संभलकर करें। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता बनी रहेगी।

कन्या

आज का दिन आपका अत्यधिक भाग दौड़ भर रहेगा। कार्य की अधिकता के कारण आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। अत्यधिक काम के कारण स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी। आज व्यापार-व्यवसाय में कोई भी पार्टनरशिप करने से पहले अपने पार्टनरों के बारे में अच्छे से जानकारी जुटा लें, नहीं तो हानि की संभावना है। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है।

तुला

आज का दिन आपका अच्छा रहेगा, मन शांत होगा। आज आप अपने आप को आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा महसूस करेंगे। आज आपका कोई पुराना रुका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है, न्यायालय पक्ष में विजय मिलेगी। परिवार में किसी विशिष्ट व्यक्ति का आगमन होगा। पत्नी और बच्चों से चल रहे मतभेद दूर होंगे।

वृश्चिक

आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा। आपको कोई विशेष पद और सम्मान से सामाजिक क्षेत्र में सम्मानित किया जा सकता है। आज आपके विरोधी परास्त होंगे। आपका कोई पुराना विवाद आज खत्म हो सकता है, जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग हैं। शेयर मार्केट में पैसा लगाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है।

धनु

आज आप जो भी कार्य करें उसमें थोड़ा सोच विचार लें, नहीं तो बिना सलाह के आज बड़ा कार्य करना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। किसी पर आंखें मूंदकर विश्वास करना आज आपको बड़े नुकसान में डाल सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, व्यापार-व्यवसाय में विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। आज कार्यक्षेत्र में परिवर्तन न करें। परिवार के स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी।

मकर

आज आपके कार्य में बहुत अड़चन आ सकती है। आप जिस कार्य के लिए पिछले दिनों से परेशान हैं, आज उस कार्य में विलंब होगा। जिस कारण आपका मन अशांत दिखाई देगा। न्यायालय पक्ष में शत्रु प्रबल होंगे। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ी धनराशि उधर के रूप में न दें, नहीं तो हानि होगी। परिवार में किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बन सकता है। परिवार के लिए आज आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

कुंभ

आज आपके व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ी डील मिल सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार होगा। साथ ही ससुराल पक्ष से आज बड़ी आर्थिक मदद आपको मिलेगी, जिससे व्यापार-व्यवसाय में आप बड़ा कार्य शुरू कर सकते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का विचार बना सकते हैं। परिवार की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी।

मीन

आज आपका कोई पुराना रुका हुआ कार्य पूर्ण होने से आपका मन प्रसन्न होगा। परिवार में माहौल आपके पक्ष में दिखाई देगा। आज परिवार के हित में आपको ही बड़ा निर्णय कर सकते हैं। सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में आज आपको विशिष्ट पद से सम्मानित किया जा सकता है, जिस कारण आपका वर्चस्व बनेगा। व्यापार-व्यवसाय में बड़े लाभ के संकेत मिल रहे हैं। आज आप अपना पर्सनल कोई कार्य भी शुरू कर सकते हैं। परिवार से मतभेद दूर होंगे।

Related posts

Congress Rahul Gandhi Wedding Sonia Gandhi VIDEO : कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी की शादी के लिए मां सोनिया गांधी ने महिलाओं से कहा- लड़की ढूंढिए 

admin

Himachal Pradesh Tax Free Budget : हिमाचल सरकार ने बजट में घोषणाओं की लगाई छड़ी, सीएम सुखविंदर राज्य में बसाएंगे “नया शहर” युवाओं को रोजगार, महिलाओं और छात्राओं को दी सौगात, टैक्स फ्री बजट के साथ 13 नई योजनाएं भी घोषित की

admin

Kashi जगमग काशी : देव दीपावली पर वाराणसी के गंगा घाटों पर जलाए गए 25 लाख दीये, देश और विदेशों से हजारों से श्रद्धालु  पहुंचे

admin

Leave a Comment