🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक:- 14 अगस्त 2024
दिन:- बुधवार
युगाब्दः- 5126
विक्रम संवत- 2081
शक संवत -1946
अयन – याम्यायण (दक्षिणायन)
गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- नवमी
नक्षत्र – अनुराधा
योग – ऐन्द्र
करण- कौलव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:31
🌑सूर्यास्त:- 6:34
🌞पाक्षिक सूर्य- आश्लेषा नक्षत्र में ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:-पुत्रदा एकादशी व्रत स्मार्त्तनाम व झूलन प्रारंभ – गुरुवार।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻🌸
भारतवर्ष में सबसे पहले यज्ञ मनु ने किया था ।
🌚 राहु काल:- दिन के 12:02 से 01:40 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
जब तक पैसों की चकाचौंध रहती है तब तक रिश्तों का महत्व समझ में नहीं आता है ।
14 अगस्त का राशिफल —–
मेष
आज के दिन आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लम्बी यात्रा पर जाने से बचें, वाहन चलाने में सावधानी बरतें। वाद-विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखें। व्यापार में कोई बड़ा लेन देन न करें। किसी काम की साझेदारी सोच विचार कर करें।
वृषभ
आज आप काम के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं, काम की अधिकता के कारण कुछ तनाव महसूस करेंगे। अपने लोगों से सहयोग मिलेगा, पारिवारिक वाद-विवाद से दूर रहें, किसी विशेष कार्य के लिए आप पर सामाजिक-पारिवारिक दबाव बनाया जा सकता है। पार्टनर के स्वास्थ्य से चिंतित रहेंगे।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए व्यापार आदि में कोई नया मार्ग खुल सकता है। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी डील होने से लाभ प्राप्त होगा। किसी परिचित के मिलने से रुका हुआ कार्य पूरा होगा। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे, नया वाहन मकान खरीद सकते हैं।
कर्क
आज आप किसी बड़े काम में निवेश कर सकते हैं। परिवार और मित्रों का कार्यक्षेत्र में पूर्ण सहयोग मिलेगा। यदि नव विवाहित हैं, तो फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं। पार्टनर के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, व्यापार में आपके साझेदारों से संबंध मधुर होंगे।
सिंह
आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। अपने स्वास्थ्य के कारण आप परेशान रहेंगे, मानसिक तनाव क्लेश बना रहेगा। वाहन संभलकर कर चलाएं, वरना चोट लग सकती है। परिवार से मतभेद हो सकता है। व्यवसाय में पार्टनर से धोखा मिल सकता है।
कन्या
आज आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, खान पान पर नियंत्रण रखें। बाहर यात्रा आदि पर जाएं, तो वाहन का उपयोग संभालकर करें। व्यापार-व्यवसाय में आज आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसी करीबी के कारण आपके हाथ से बड़ा ऑफर निकल सकता है। पार्टनर के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी।
तुला
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा, किसी पुराने रुके हुए कार्य में सफलता प्राप्त होगी। परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्या देखने को मिलेगी। आज व्यर्थ के विवादों से दूर रहें, किसी दूसरे के कार्य में हस्तक्षेप न करें।
वृश्चिक
आज आपको अपने किसी परिचित से कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय में आप कोई बड़ा जोखिम अभी न उठाएं। व्यापार-व्यवसाय को चेंज करने का मन है, तो अभी थोड़ा इंतजार करें। व्यर्थ के वाद-विवाद से खुद को दूर रखें। वाहन चलाने में सतर्कता बरतें।
धनु
आज के दिन आप व्यापार में नया काम या नई साझेदारी शुरू न करें, नही तो हानि उठानी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी बात को लेकर मन आशंकित बना रहेगा। पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। वाहन आदि के चलाने में सावधानी रखें।
मकर
आज आप बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं, वाहन चलाने में आज आप सावधानी बरतें। परिवार में किसी बात को लेकर आपको मतभेद का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में पुराने साथियों से आपको धोखा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में रुकावट आएगी, बनता हुआ कार्य बिगड़ सकता है।
कुंभ
आज का दिन आपको स्वास्थ्य लाभ देगा। व्यापार में आपको सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में नए संबंध स्थापित होंगे। नौकरी वालों को पदोन्नति मिल सकती है। परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, न्यायालय पक्ष में विरोधी परास्त होंगे।
मीन
आज आप किसी विशेष गेस्ट के आने से प्रसन्नता से भरे रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। किसी परिचित व्यक्ति से आज आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से काम के क्षेत्र में सहयोग मिलेगा, पार्टनर के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। कोई नया काम आज आपको मिल सकता है।