23 अगस्त, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

23 अगस्त, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

🌼🌺आज का पंचांग🌼🌺


दिनांक:- 23 अगस्त,2024


वार-  शुक्रवार
विक्रम संवत -2081
शक संवत -1946
अयन – दक्षिणायन
गोल – उतर
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्थी ( प्रात: 10:39 तक)
सूर्योदय – 05: 58
सूर्यास्त –  06: 52
चंद्रमा –    मीन राशि में
नक्षत्र –  रेवती
योग –  शूल
करण –  बालव
दिशाशूल –  पश्चिम
अभिजीत मुहूर्त –  दोपहर 12:00 से 12:50 तक
राहुकाल –   दोपहर 10:30 से 12:00 बजे तक


              🌺🌼 आज का सुविचार 🌼 🌺


जो सदैव दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता है, वो जीवन में कभी उदास और परेशान नहीं रहते हैं।




23 अगस्त का राशिफल—–




मेष


आज का दिन अच्छा रहेगा, आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। आज कोई नया वाहन भी खरीद सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। किसी यात्रा आदि पर जाने का विचार बन सकता है।


वृषभ



अपने स्वास्थ्य के कारण आज कुछ परेशान रह सकते हैं। कार्य की अत्यधिकता के कारण शारीरिक थकावट व मानसिक तनाव से परेशान रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी, रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। पार्टनर से मतभेद दूर होंगे।


मिथुन

आज आपके पक्ष में चल रहे कार्य में विजय प्राप्त करेंगे, जिससे समाज में आपका खोया हुआ सम्मान प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में बड़ी पार्टनरशिप आज हो सकती है, जिससे आगामी समय में लाभ मिलेगा। परिवार के लोगों से मतभेद दूर होंगे, किसी यात्रा आदि पर जा सकते हैं।

कर्क


आज आप अपने निजी लाइफ में कोई बड़ा निर्णय लेने वाले हैं, जिसका असर आपकी पूरे जीवन पर दिखाई पड़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। कहीं से बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है, आय के नए स्रोत बनेंगे। परिवार का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वाहन चलाने में सावधानी बरतें।

सिंह


आज कुछ जरूरी कामों को आप निपट सकते हैं। बैंक लोन में आपको बड़ी राहत मिल सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी। नई प्रॉपर्टी आदि खरीदने के लिए आप प्रयास कर सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में नया अनुबंध हो सकता है। परिवार में सभी का साथ आपको मिलने वाला है।

कन्या


आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। पारिवारिक परेशानियों के चलते आप मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं। आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस होगी। व्यापार आदि में सहयोगी वर्ग आपसे किनारा कर सकते हैं, जिस कारण स्थिति बिगड़ सकती है। परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, हताश और निराश न हों।

तुला


आज आप किसी बड़ी समस्या से निजात पा सकते हैं जिस कारण आप बहुत दिनों से परेशान थे आज उसने आपको सफलता मिलेगी स्वास्थ्य को लेकर परिवार में कुछ परेशानियां आ सकती हैं व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश का योग बन रहा है वह आर्थिक बड़ी मदद आपको मिल सकती है जिस कारण आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।


वृश्चिक


आज आप अपने पार्टनर से कुछ बातों को लेकर झगड़ सकते हैं। ससुराल पक्ष के कारण आपके घर में कोई पारिवारिक समस्या खड़ी हो सकती ।है संबंधों को बचाने के लिए विवादों से दूर रहें। व्यापार-व्यवसाय में आपके सहयोगी वर्ग का अच्छा सपोर्ट मिलेगा, जिस कारण काम में सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी, आय के नए स्रोत बनेंगे।

धनु



आज बड़ी यात्रा पर जाएं, तो वाहन के प्रयोग में सावधानी रखें, नहीं तो चोट लग सकती है। साथ ही माता-पिता के स्वास्थ्य के कारण आप परेशान रह सकते हैं। आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। नौकरी व व्यापार-व्यवसाय में आपके साथी वर्ग का विरोध आपको झेलने पड़ सकता है। परिवार में पैतृक संपत्ति में बंटवारे हो सकते हैं।

मकर

आज आप नया करने की इच्छा रखेंगे। किसी नए कार्य के लिए आप बड़ी कार्य योजना बना सकते हैं, जिसमें किसी विशिष्ट व्यक्ति के सहयोग से आपको सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक स्थिति में आपकी सुधार होगा, आय के नए स्रोत बनेंगे। शेयर मार्केट या प्रॉपर्टी में बड़ा निवेश कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्यों की योग बनेंगे।

कुंभ


आज आपकी कोई मन की मुराद पूरी होने वाली है। साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं। मौसम के हिसाब से आज का दिन अच्छा रहेगा। परिवार के साथ आपका दिन घर पर ही अच्छा बिताने वाला है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ की स्थिति बनेगी, परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा।

मीन


आज का दिन अच्छा रहने वाला है, आय के क्षेत्र में कोई कोई बड़ी सफलता आपको मिलेगी। किसी विशिष्ट व्यक्ति के माध्यम से किसी बड़े कार्य में आप पार्टनर बन सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। आज आप नया मकान या वाहन आदि खरीदने की प्लानिंग कर सकते हैं। परिवार में कुछ मतभेद हो सकते हैं।

Related posts

Uttrakhand: सीएम धामी आज सुबह अचानक पैदल चलते हुए सड़क किनारे चाय की दुकान पर पहुंचे, बहुत देर तक दुकानदार मुख्यमंत्री को पहचान नहीं पाया, देखें वीडियो

admin

North Sikkim Zema army truck accident : दुखद हादसा : सेना का ट्रक के गहरी खाई में गिरने से 16 जवान शहीद, चार घायल, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

admin

Election Results Delhi PM Modi: त्रिपुरा और नागालैंड में जीत से उत्साहित भाजपा, पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में पूर्वोत्तर के राज्यों को दी बधाई, विपक्ष पर भी बरसे, कहा-“कट्टर कहते हैं मर जा मोदी, देश कहता है मत जा मोदी”, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment