PM Modi Ukraine visit पोलैंड से ट्रेन में सफर करके यूक्रेन पहुंचे पीएम मोदी का राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने गर्मजोशी से किया स्वागत, प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बाद रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर लगेगा विराम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

PM Modi Ukraine visit पोलैंड से ट्रेन में सफर करके यूक्रेन पहुंचे पीएम मोदी का राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने गर्मजोशी से किया स्वागत, प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बाद रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर लगेगा विराम




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड से ट्रेन के माध्यम से आज राजधानी कीव पहुंचे। स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने होटल पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे। पीएम मोदी यूक्रेन का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।

प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के एवी फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस प्रतिमा को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 2020 में स्थापित किया गया था। पीएम मोदी ने एक अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को आशा देते हैं। हम सभी मानवता के लिए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें। राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा, “भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है। मैं कुछ दिन पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिला था। तब मैंने मीडिया के सामने उनकी आंख से आंख मिलाकर कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है।”



मोदी और जेलेंस्की के बीच यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में करीब 3 घंटे बैठक हुई। उन्होंने जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया। बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों नेताओं ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर भी बात की। जयशंकर ने कहा, “तेल खरीदी का फैसला मार्केट की हालत के हिसाब से लिया जाता है। इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बाद रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर लगेगा विराम ?



इससे पहले मोदी जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे, जहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बच्चों के मेमोरियल पर डॉल भी रखी।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय यात्रा पर आज कीव पहुंचे हैं। यह एक ऐतिहासिक यात्रा है। दोनों देशों के बीच 30 वर्ष पूर्व राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है। यह यात्रा नेताओं के बीच हाल की उच्च स्तरीय बातचीत पर आधारित होगी।

विदेश मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन संघर्ष पर भारत की स्थिति है कि कूटनीति और बातचीत ही संघर्ष को हल कर सकती है और इसी से स्थायी शांति हो सकती है। भारत का मानना है कि स्थायी शांति केवल दोनों पक्षों को स्वीकार्य विकल्पों के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है और इसके लिए बातचीत नितांत आवश्यक है। इसके लिए भारत सभी हितधारकों के साथ जुड़ाव जारी रखे हुए है।

ज्ञात हो, दो देशों की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव में प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड पहुंचे थे। पोलैंड में उन्होंने प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से बातचीत के बाद कहा था कि किसी भी समस्या को लड़ाई के मैदान में नहीं सुलाझाया जा सकता। हम इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

वहीँ दूसरी ओर पीएम मोदी की दो देशों की आधिकारिक यात्रा पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पोलैंड और यूक्रेन में प्रधानमंत्री मोदी का बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान है कि यह शांति का समय है, यह कूटनीति का समय है, यह संदेश न केवल इस यात्रा में बल्कि सभी के लिए बहुत अच्छी तरह से प्रतिध्वनित होगा। क्योंकि जिस तरह से भू-राजनीतिक स्थिति विकसित हो रही है, उसमें शांति के लिए भारत का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है।

Related posts

13 अगस्त, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

बड़ी खबर : यूपी में अब 24 मार्च को नहीं होगा नई सरकार का गठन, अब इस तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी

admin

Sweden will become a new member of NATO नाटो का नया सदस्‍य बनेगा स्‍वीडन

admin

Leave a Comment