सुजानगंज/जौनपुर । ब्लॉक परिसर सुजानगंज में ग्राम रोजगार सेवकों ने उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा के नाम एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी राकेश मिश्र को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से रोजगार सेवकों ने मांग किया कि सुजानगंज में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राहुल कुमार वर्मा का यहां से ट्रांसफर कर दिया गया है जो कि गलत है। राहुल कुमार वर्मा एक अनुभवी और सभी कर्मचारियों को साथ लेकर चलने वाले अधिकारी है। यदि कोई नया कर्मचारी उनकी जगह आता है तो कई दिन कार्यों की रूप रेखा समझने में लग जाता है। इसलिए यह ट्रांसफर रोकने की कृपा करें। दीपक कुमार आर्य ब्लाक अध्यक्ष,श्यामशंकर पाण्डेय जिला महामंत्री,पंकज तिवारी, मीडिया प्रभारी ,दिनेश मिश्र, रविन्द्र उपाध्याय, राजकुमार यादव, कविता, लक्ष्मी समेत अन्य रोजगार सेवक रहे।
पंकज मणि तिवारी, जौनपुर