Uttarakhand उत्तराखंड की धामी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईएएस और 24 पीसीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, कई जिलों के डीएम भी हटाए गए, देखें किसे मिली कहां तैनाती - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand उत्तराखंड की धामी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईएएस और 24 पीसीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, कई जिलों के डीएम भी हटाए गए, देखें किसे मिली कहां तैनाती

उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बाद फेरबदल किया है। सीएम धामी ने 33 आईएएस और 24 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। गुरुवार शाम को ही शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। इन ट्रांसफर में कई जिलों के डीएम भी हटाए गए हैं।  अलग-अलग जारी किए गए आदेश में धामी सरकार ने कुल 57 अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। तत्काल प्रभाव से किए गए इस तबादले के आदेश में अधिकारियों को नए पद का कार्यभार संभालना होगा।





उत्तराखंड प्रशासन में हाल ही में किए गए विभागीय बदलावों के तहत 1992 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी और मुख्य सचिव आनंद बर्धन से जलागम विभाग का प्रभार हटा लिया गया है। अब यह जिम्मेदारी 2003 बैच के अधिकारी दिलीप जावलकर को सौंप दी गई है। जावलकर अब तक वित्त, निर्वाचन एवं सहकारिता विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत थे। उन्हें सहकारिता विभाग से मुक्त कर दिया गया है, जबकि बाकी दो विभागों की जिम्मेदारी उनके पास बनी रहेगी।


इसी क्रम में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के अधिकारी पराग मधुकर, जो अब तक जलागम विभाग के मुख्य सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे, उन्हें इस जिम्मेदारी से हटाकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

फेरबदल के तहत 2012 बैच के IAS अधिकारी आशीष कुमार चौहान को पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी का निदेशक नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। चौहान की जगह अब 2012 बैच की ही अधिकारी स्वाति एस भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। स्वाति इससे पहले राज्यपाल की अपर सचिव के साथ-साथ भाषा, तकनीकी शिक्षा और सिंचाई विभाग की अहम जिम्मेदारियां निभा रही थीं। स्वाति एस भदौरिया के स्थान पर अब 2013 बैच की अधिकारी रीना जोशी को राज्यपाल का अपर सचिव बनाया गया है।

Related posts

VIDEO PM modi G-7 Summit Japan Ukraine President Volodymyr Zelenskyy Meet : जापान के हिरोशिमा में जी-7शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात, देखें वीडियो

admin

ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलेगी योगी सरकार, बच्चों को मिलेगा का लाभ

admin

Peshwar Blast VIDEO : जोरदार ब्लास्ट से दहला पेशावर, मस्जिद में नमाज के दौरान आत्मघाती हमले में 30 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, मरने वालों में अधिकांश पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment