हिमाचल प्रदेश में करीब 68 दिनों से अदानी समूह के सीमेंट प्लांटों में तालाबंदी के बाद सोमवार 20 फरवरी को अच्छी खबर आई है। कल से हिमाचल प्रदेश के बरमाणा और दाढ़लाघाट सीमेंट प्लांट खुलेंगे। जैसे ही इसकी जानकारी हुई इन दोनों सीमेंट प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने इन दोनों प्लांट में तालाबंदी कर दी थी। जिसके बाद यहां काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे। राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी जानकारी देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि 68 दिनों बाद दोनों गुटों मे मध्यस्थता से टूटा गतिरोध,अदानी समूह व ट्रांसपोर्टरों मे हुआ समझौता । कल से शुरू होंगे दोनों सीमेंट प्लांट । जय हिमाचल ।