धामी सरकार का बड़ा फैसला: प्रतियोगी परीक्षाओं में कोई नकल करता हुआ पकड़ा गया तो होगी संपत्ति कुर्क, 10 साल परीक्षा से वंचित भी किया जाएगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 10, 2023
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

धामी सरकार का बड़ा फैसला: प्रतियोगी परीक्षाओं में कोई नकल करता हुआ पकड़ा गया तो होगी संपत्ति कुर्क, 10 साल परीक्षा से वंचित भी किया जाएगा


उत्तराखंड की धामी सरकार में बड़ा फैसला करते हुए कहा है कि राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में अगर कोई अभ्यर्थी नकल करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल और फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए अब उत्‍तराखंड सरकार ने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है. मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा है कि अगर कोई परीक्षाओं में नकल करते पाया गया तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों से सरकार कड़ाई से निपटेगी.

मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा कि जो कैंडिडेट्स परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्‍तेमाल करते पाए जाएंगे, उन्‍हें अगले 10 वर्षों तक के लिए राज्‍य की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. उन्‍होंने कहा, ‘परीक्षा में नकल करते पाए जाने वालों की पूरी संपत्ति कुर्क की जाएगी. इसके साथ ही हम यह भी प्रावधान कर रहे हैं कि परीक्षा देते समय नकल करने वाले अगले 10 साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.’

Related posts

Rajiv Gandhi 79th Birth Anniversary Sadbhavna Divas : सद्भावना दिवस: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

admin

बदरीनाथ धाम के कपाट कल होंगे बंद, 20 कुंतल फूलों से सजाया गया पूरा मंदिर

admin

Uttarakhand Martyr Soldier Tikam Singh Negi : चीन की सीमा पर उत्तराखंड का जांबाज सैनिक टीकम सिंह नेगी शहीद, पूर्वी लद्दाख में तैनात थे

admin

Leave a Comment