उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आए दिन सौगात दे रहे हैं। सीएम धामी नहीं चाहते विधानसभा चुनाव से पहले कोई काम अधूरा रहे। मंगलवार को धामी ने राज्य के खिलाड़ियों को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री धामी के इस बहुप्रतीक्षित प्रस्ताव के मंजूरी का हजारों की संख्या में प्रदेश के खिलाड़ी इंतजार भी कर रहे थे। मंगलवार शाम को आयोजित कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में नई खेल नीति पर मुहर लगा दी। इसके साथ राज्य सरकार ने 28 प्रस्ताव पारित किए। नई खेल नीति लागू होने पर उभरते हुए खिलाड़ियों और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति मिलेगी। उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को राज्य की समूह-ख एवं समूह-ग सेवाओं में आउट आफ टर्न नियुक्ति का तोहफा मिलेगा। मंत्रिमंडल ने खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए नीति के साथ ही भोजनमाताओं का मानदेय एक हजार रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया। अब राज्य में 25 हजार से ज्यादा भोजनमाताओं को प्रतिमाह तीन हजार रुपये मानदेय मिलेगा। वहीं पीआरडी जवानों के दैनिक मानदेय में 70 रुपये की वृद्धि की गई। उन्हें 570 रुपये दैनिक मिलेंगे। एक माह में यह वृद्धि 2100 रुपये की गई है।इसके अलावा धामी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव भी किए पारित।