उत्तराखंड के अल्मोड़ा जेल में मंगलवार को एसटीएफ ने छापेमारी कार्रवाई कर बड़ा खुलासा किया है। जेल में सजा काट रहे दो बंदियों के पास से मोबाइल सिम एक फोन और 25 हजार रुपये बरामद किए। जेल के अंदर से चरस, गांजे आदि नशे का कारोबार चला रहे थे। जेल के अंदर से बैठकर रंगदारी, हत्या के षडयंत्र को तो अंजाम दिया ही जा रहा था। अब चरस का खेल भी चलने लगा है। सूचना मिलने पर मोबाइल फोनों के जरिए चरस का कारोबार चला रहे गिरोहों का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। जेल में बंद हत्या में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुख्यात बदमाश महिपाल और चरस में मामले में बंद अंकित बिष्ट के पास से एक मोबाइल, एक सिम, एअर फोन और 25 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई। यह लोग जेल में बैठकर मोबाइल के जरिए चरस, गांजें का धंधा चला रहे थे। अंकित बिष्ट बागेश्वर का रहने वाला है। कुछ समय पहले वह चरस के एक मामले में पकड़ा गया था और उसे अल्मोड़ा जेल में रखा गया था।
previous post