एपी, टोरंटो। सांसदों के विरोध के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। वे लिबरल पार्टी के नेता के पद से भी इस्तीफा देंगे। कनाडा के एक अधिकारी के मुताबिक जस्टिन ट्रूडो लिबरल पार्टी के नए नेता के चुने जाने तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे।
संसद भी 24 मार्च तक निलंबित
कनाडा के एक अधिकारी ने बताया कि संसद सत्र 27 जनवरी से दोबारा शुरू होने वाला था। अब 24 मार्च तक निलंबित रहेगा। इस बीच लिबरल पार्टी को अपना नया नेता चुनना होगा। जस्टिन ट्रूडो 2015 में कनाडा में कंजर्वेटिव पार्टी के 10 साल के शासन के अंत के बाद सत्ता में आए थे। शुरुआत में उनके उदार स्वभाव की कनाडा में खूब सराहना हुई। मगर कनाडा में बढ़ती महंगाई के बाद जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता बेहद तेजी से गिरी।