ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। आज मंगलवार को भाजपा ने उन्हें पोस्ट के जरिए तगड़ा जवाब दिया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी के दो पोस्टर शेयर किए हैं। पहले में राहुल और पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल आसिफ मुनीर के चेहरे को एकसाथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही दोनों की विचारधारा को एक बताया है। मंगलवार को इस पोस्टर के साथ मालवीय ने लिखा- राहुल ने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने की बधाई तक नहीं दी।
वह बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट खो दिए। लेकिन, राहुल ने कभी यह नहीं पूछा कि भारतीय सेना ने इस लड़ाई में कितने पाकिस्तानी जेट मारे या कितने हवाई अड्डों को तबाह किया। इसके साथ ही मालवीय ने एक दूसरा पोस्टर जारी करते हुए राहुल को आज के समय का मीर जाफर बताया है। दरअसल, मुगल जनरल मीर जाफर अंग्रेजों का मददगार था।
इस पोस्टर में राहुल पाकिस्तान की सीमा के अंदर पीएम शहबाज शरीफ के पीठ पर चढ़े हुए हैं। वे भारतीय बॉर्डर में झांकते हुए पूछ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट खोए? नीचे शहबाज कहते हैं तेज आवाज में पूछो। राहुल लगातार विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर आरोप लगा रहे है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी थी, जिससे एयरफोर्स को नुकसान हुआ। इसके साथ ही विदेश मंत्री का एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है।