आरोप : बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत के बावजूद भी नहीं लगाए गए मीटर, ज्यादा बिल आने से लोग परेशान, प्रधान संघ की बैठक में जताया आक्रोश - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
June 20, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

आरोप : बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत के बावजूद भी नहीं लगाए गए मीटर, ज्यादा बिल आने से लोग परेशान, प्रधान संघ की बैठक में जताया आक्रोश




सुजानगंज/जौनपुर । क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र सुजानगंज के उपभोक्ताओं का आरोप है कि मीटर रीडर एवं प्राइवेट लाइनमैनों की मिली भगत से लंबे समय से फास्ट बिलिंग की जा रही है । घरेलू कनेक्शन के नाम पर लाखों रुपए प्राइवेट लाइनमैनों एवं मीटर रीडर द्वारा लिया जा रहा है । इस प्रकार फॉल्स बिलिंग दिखाकर नाजायज तरह से धन प्राप्त करके बिलिंग सुधार की बात करते है । इसमें सबसे ज्यादा धन उगाही बसरही न्याय पंचायत में हुई है। विद्युत दलालों का एक सक्रिय गिरोह है जो दिन प्रतिदिन अपने कार्य में तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है।


उपभोक्ता विद्युत कनेक्शन का रजिस्ट्रेशन होते समय मीटर का आवंटन भी उसी वक्त हो जाता है, इसके बावजूद 50 प्रतिशत मीटर आवंटित होने के बाद मीटर नहीं लगा है । जिसकी शिकायत तमाम उपभोक्ताओं द्वारा 1972 शिकायती पोर्टल पर शिकायत की उसके बावजूद भी मीटर नहीं लगा । मीटर रीडर द्वारा मनमाना विद्युत बिल बनवाया जाता है।
बसरही बाजार में स्थिति अम्बे धाम मंदिर के सामने निर्मित सावित्री देवी पत्नी चन्द्र प्रकाश सिंह विघुत कनेक्शन धारक हैं । चन्द्र प्रकाश सिंह से बात करने पर पता चला कि,जिनका खाता संख्या 3693958887 है, इनका मीटर अभी तक नहीं लग सका, जबकि रजिस्ट्रेशन होते ही मीटर संख्या 4797544 का कनेक्शन आवंटन हो चुका है। इसके संदर्भ में सावित्री सिंह पत्नी चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा 1912 शिकायत पोर्टल पर 04/11/24 को फोन के माध्यम से पता किया गया तों कार्यवाही न होने के कारण पुनः 07/12/24 को 1912 पर शिकायत की गई जिसकी शिकायत संख्या PU0412401562 है। इतना सब कुछ करने के बावजूद क्षेत्रीय J E एवं S D O विद्युत विभाग से भी संपर्क किया, इसके बावजूद भी मीटर नहीं लग सका। जिसके क्रम में 31/05/25 को पूर्वांचल शिकायत पोर्टल पर फोन कर के जानकारी प्राप्त हुई कि जिस समय कनेक्शन का रजिस्ट्रेशन हुआ था मीटर का आवंटन भी उसी समय हो चुका था। प्रधान संघ की आयोजित बैठक में विभाग के कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान न करने पर आक्रोश जताया है ।



पंकज मणि तिवारी, जौनपुर


Related posts

महिमा करियर इंस्टीट्यूट लखनऊ ने धूमधाम से मनाई डॉ अंबेडकर की जयंती

admin

आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख : चंद घंटे पहले अखिलेश ने आजमगढ़ और रामपुर से नए प्रत्याशी उतारकर चौंकाया

admin

Ayodhya milkipur seat अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने लहराया जीत का परचम, लोकसभा चुनाव में मिली हार का सीएम योगी ने सपा से लिया बदला

admin

Leave a Comment