योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने "भगवान" बनकर उतरवाई अपनी आरती, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने “भगवान” बनकर उतरवाई अपनी आरती, देखें वीडियो

(Sanjay Nishad God worship video viral)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। मंत्री संजय निषाद एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक कार्यकर्ता उनकी आरती उतार रहा है। मंत्री निषाद पूरी गंभीरता के साथ आरती उतरवा रहे हैं। मंत्री का यह आरती उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। ‌ समाजवादी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि स्वयं की आरती उतरवाते स्वयंभू स्वघोषित भगवान बीजेपी सरकार में मंत्री संजय निषाद को देख लीजिए। ये योगी सरकार के मंत्रियों का चाल चरित्र चेहरा है। भगवान में आस्था रखने के बजाय बीजेपी सरकार के मंत्रीगण अब खुद भगवान बन जाने पर उतारू हैं। शर्म आती है कि ऐसे नेता बीजेपी के मंत्री हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है यह वीडियो किस दिन क्या है। इस पूरे मामले में अभी तक योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद का बयान नहीं आया है।

Related posts

Cyclone Biparjoy : भीषण तबाही का मंजर : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के कई गांवों की बिगाड़ दी सूरत, “हाईवे किनारे बना पेट्रोल पंप को महातूफान उड़ा ले गया, कर्मचारी देखते रहे”, रात भर लाखों लोग रहे एक खौफ के साए में, देखें दहशत भरा वीडियो

admin

PM Modi visit France भारत और फ्रांस ने पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

admin

मंत्री के हिंदी भाषियों पर बेशर्म बोल, ऐसे विवादित बयान देने से पहले सोचते भी नहीं है

admin

Leave a Comment