दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र ने क्या उपाय किए, सर्वोच्च अदालत ने मांगा जवाब - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र ने क्या उपाय किए, सर्वोच्च अदालत ने मांगा जवाब

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आज एक बार फिर देश की शीर्ष अदालत में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि राजधानी दिल्ली और आसपास क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने की हर संभव कोशिश की जानी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि यह राष्ट्रीय राजधानी है, कल्पना कीजिए कि हम दुनिया को क्या संकेत दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह वायु प्रदूषण मामले की सुनवाई बंद नहीं करेगा और फिलहाल इस पर अंतिम आदेश नहीं देगा। अदालत ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वह इसकी सुनवाई करता रहेगा। कोर्ट ने केंद्र सरकार से किए जा रहे उपायों पर सवाल किया। सर्वोच्च अदालत के जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कुछ दिनों में एयर क्वालिटी सुधरने की संभावना है। हम 3 दिन बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे। कोर्ट ने अगले 3 दिनों तक प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई सुधार होता है, तो कुछ बैन हटाए जा सकते हैं।

Related posts

Asad Ahamed Encounter UP Eye Witness VIDEO : यूपी में एनकाउंटर के बाद चढ़ा सियासी पारा, उमेश पाल मर्डर कांड के हत्यारे असद और गुलाम मोहम्मद को पुलिस और एसटीएफ ने झांसी में मारने के लिए ऐसे बिछाया जाल, देखें वीडियो

admin

भाजपा के सांसद राकेश सिन्हा की जामिया यूनिवर्सिटी में नियुक्ति पर जफरुल ने मातम भरा ट्वीट कर जताया विरोध

admin

Cyclone Biparjoy Live Alert VIDEO तबाही शुरू : गुजरात के तट से भीषण विकराल रूप लिए टकराया बिपरजॉय, चक्रवाती महातूफान ने तांडव मचाना शुरू किया, सैकड़ों घर, बिजली के खंभे गिरे और पेड़ उखड़े, आज रात गुजरात के लिए अच्छी नहीं, देखें विनाशकारी आपदा का डरावना वीडियो

admin

Leave a Comment