दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र ने क्या उपाय किए, सर्वोच्च अदालत ने मांगा जवाब - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 11, 2023
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र ने क्या उपाय किए, सर्वोच्च अदालत ने मांगा जवाब

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आज एक बार फिर देश की शीर्ष अदालत में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि राजधानी दिल्ली और आसपास क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने की हर संभव कोशिश की जानी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि यह राष्ट्रीय राजधानी है, कल्पना कीजिए कि हम दुनिया को क्या संकेत दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह वायु प्रदूषण मामले की सुनवाई बंद नहीं करेगा और फिलहाल इस पर अंतिम आदेश नहीं देगा। अदालत ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वह इसकी सुनवाई करता रहेगा। कोर्ट ने केंद्र सरकार से किए जा रहे उपायों पर सवाल किया। सर्वोच्च अदालत के जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कुछ दिनों में एयर क्वालिटी सुधरने की संभावना है। हम 3 दिन बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे। कोर्ट ने अगले 3 दिनों तक प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई सुधार होता है, तो कुछ बैन हटाए जा सकते हैं।

Related posts

Maharashtra Politics Live : दो घंटे में ही बदला सियासी घटनाक्रम : महाराष्ट्र में आज हो गया बड़ा सियासी उलटफेर और बड़ी बगावत, राज्य में दो डिप्टी सीएम हो गए, भाजपा को तगड़ा हुआ फायदा, देखें वीडियो

admin

यूपी में वोटों की गिनती के पहले चरण में भाजपा आगे, सपा पीछा करती हुई, बाकी राज्यों का यह है रुझान

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment