यह बहुत ही शर्मनाक खबर है जो हमें न चाहते हुए भी लिखना पड़ रहा है । सोशल मीडिया पर सेल्फी रील बनाने के चक्कर में आज के युवा धार्मिक स्थल को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसी घटनाएं हिंदू समाज को भी शर्मसार करती हैं। उत्तराखंड, देवभूमि का विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बद्रीनाथ धाम के मुख्य द्वार पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु फोटो खिंचवाने के चक्कर में आपस में ही जमकर भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर हाथापाई शुरू हो गई । इन लोगों ने यह भी नहीं सोचा कि यहां बद्रीनाथ धाम मंदिर के दर्शन करने आए हैं ।
इन लोगों की हरकतें आस्था के साथ खिलवाड़ भी करती हैं । आइए जानते हैं आखिर इन श्रद्धालुओं में मारपीट की नौबत क्यों आई। बद्रीनाथ धाम के मुख्य गेट श्रद्धालु आपस में भिड़ गए। भीड़ के बीच ही दोनों गुटों में हाथापाई होने लगी। मंदिर के मुख्य गेट पर श्रद्धालु एक दूसरे को पीटने लगे,जिसे देख आस-पास खड़े तमाम श्रद्धालु भी डर गए। वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों पक्षों में हुई इस हाथापाई की वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि यात्रियों में यह झगड़ा फोटो खींचने को लेकर हुआ। दरअसल,दोपहर के वक्त भोग लगने के दौरान मंदिर के गेट कुछ समय के लिए बंद किए गए थे। इसी बीच तमाम श्रद्धालु वहां फोटो खींचने लगे। भीड़ होने की वजह से श्रद्धालुओं को फोटो खींचने में भी दिक्कत हुई।

इसी दौरान फोटो खींचने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जो हाथापाई में बदल गया। मंदिर के गेट पर ही दोनों पक्ष एक दूसरे को करने लगे। विवाद बढ़ता देख मंदिर परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षियों को शांत कराया।

बद्रीनाथ के थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि दोनों पक्षों में फोटो खींचने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान मंदिर परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में विवाद को सुलझा दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के साथ-साथ अन्य श्रद्धालुओं को भी मंदिर परिसर में इस तरह विवाद न करने की सलाह दी है।
बद्रीनाथ धाम मंदिर के मुख्य द्वार पर मारपीट करने वाले दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने घरों की ओर पहुंच गए होंगे या पहुंच रहे होंगे। लेकिन एक बात तो तय है दोनों लोगों को इस मारपीट का जरूर लंबे समय तक पश्चाताप आप रहेगा। क्योंकि यह झगड़ा उन्होंने बद्रीनाथ धाम मंदिर के द्वार पर किया है।