Viral video Indigo Flight : इंडिगो विमान पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 31, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Viral video Indigo Flight : इंडिगो विमान पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, देखें वीडियो

Indigo Flights: सूरत से जयपुर जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में प्रस्थान से पहले विमान के ‘लगेज कंपार्टमेंट’ के दरवाजे पर मधुमक्खियों का झुंड देखा गया। सूरत हवाई अड्डे के निदेशक ए एन शर्मा ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को हुई। उन्होंने बताया, “जब विमान हवाई अड्डे पर खड़ा था, तो ग्राउंड स्टाफ ने कार्गो दरवाजे के किनारे मधुमक्खियों का जमावड़ा देखा‌। यह दरवाजा सामान को विमान में लोड किए जाने के समय खुला था।

सूचना मिलने के बाद हमारा अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और पानी का छिड़काव कर खुले दरवाजे के किनारे से मधुमक्खियों को हटाया। इस घटना के कारण सूरत-जयपुर उड़ान के प्रस्थान में करीब 45 मिनट की देरी हुई। सूरत हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सभी यात्री पहले ही विमान में चढ़ चुके थे और विमान में सवार एक व्यक्ति ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। शर्मा के अनुसार सूरत हवाई अड्डे पर इस तरह की घटना पहली बार हुई है। उन्होंने कहा, मानसून के दौरान मधुमक्खियां इस तरह का व्यवहार करती हैं और पहले भी अन्य हवाई अड्डों पर इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि, सूरत हवाई अड्डे पर ऐसी घटना पहली बार हुई है।

Related posts

भारत से कोरोना का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ अभी काफी दूर लेकिन फिर भी बढ़ा दी टेंशन

admin

एलओसी पर पाक सेना की फायरिंग पर भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

admin

PM Modi meet actor akshy Kumar विदेश रवाना होने से पहले पीएम मोदी बॉलीवुड अक्षय कुमार से गर्मजोशी से मिले, प्रधानमंत्री ने अभिनेता से पूछा- कैसे हो भाई, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment