मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार करने के बाद फैसला लिया गया। सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि अंत्योदय परिवारों को फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
कैबिनेट बैठक के अहम निर्णय
UK SPISE सोसायटी के ढांचे को मिली स्वीकृति।
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में उप औषधि नियंत्रक के पद का सृजन।
सिविल न्यायालय, विकासनगर में वकीलों के चैम्बर हेतु जमीन दिए जाने की मिली मंजूरी।
मलिन बस्तियों के नियमितीकरण के लिए अध्यादेश की अवधि तीन वर्ष बढ़ाई गई है।
अगले तीन साल तक मिलेगा मुख्यमंत्री निःशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ मिलेगा ।
मानव-वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली के अंतर्गत अब आर्थिक सहायता और आयुष्मान योजना का लाभ एक साथ मिलेगा।
अधीनस्थ लेखा परीक्षा सेवा संवर्ग संविलियन नियमावली के संशोधन को मिली मंजूरी।
GPF में अब किसी वित्तीय वर्ष में ₹5 लाख तक जमा करा सकेंगे कर्मचारी ।
उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा विभाग सेवा नियमावली के संशोधन को मिली मंजूरी।
शहरी विकास विभाग में 2007 से पूर्व के कर्मचारियों को अब मिलेगी।
पेंशन वाणिज्यिक रूप से भू-जल और स्प्रिंग वाटर के उपयोग पर कर लगेगा ।
अशोक चक्र, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, वीर चक्र शौर्य चक्र से अलंकृत भारतीय सैनिकों एवं उनकी वीरांगनाओं को रोडवेज बसों में मिलेगी निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।