यूजर 7 दिन बाद भी मैसेज को कर सकेंगे डिलीट, व्हाट्सएप ला रहा नया फीचर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

यूजर 7 दिन बाद भी मैसेज को कर सकेंगे डिलीट, व्हाट्सएप ला रहा नया फीचर

सोशल साइट व्हाट्सएप कंपनी कुछ न कुछ नया करती रहती है । कंपनी एक बार फिर अपने फीचर में बदलाव करने जा रही है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ‘डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन’ फीचर की समयसीमा बढ़ाने की योजना बना रहा है। बता दें कि अभी अगर कोई यूजर भेजे गए संदेश को डिलीट करना चाहे तो उसके पास उसे डिलीट करने के लिए केवल एक घंटे, आठ मिनट और सोलह सेकंड होते हैं। यूजर को इस समय सीमा के अंदर ही मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन होता है। लेकिन अब जल्द ही इस फीचर में बदलाव आएगा और यूजर के पास भेजे गए संदेश को 7 दिन बाद भी डिलीट करने का ऑप्शन होगा। बता दें कि पिछले दिनों व्हाट्सएप ने भारतीय यूजर्स के लिए दो नए सेफ्टी फीचर फ्लैश कॉल्स और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग पेश किए हैं। यह नया फीचर यूजर को बेहतर सेफ्टी और कंट्रोल की सुविधा देंगे। वहीं वाट्सऐप के बीटा चैनल ने भी अपडेट जारी किया है। यह अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। इसके अलावा वाट्सऐप कुछ महीनों से मैसेज रिएक्शन फीचर भी डेवलप करने पर काम कर रही है।

Related posts

Himachal Pradesh Cloud Burst डरावना मंजर : हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से 50 लोगों की मौत, देखें सैलाब का खतरनाक वीडियो

admin

Tata Airlines and Vistara, two big airlines of the country, will merge stamped

admin

लंबे इंतजार के बाद खूंखार आतंकी को भारत लाया गया, मोदी सरकार की कूटनीति के हिसाब से बड़ी जीत, साल 2008 में तहव्वुर राणा ने देश को दहला दिया था

admin

Leave a Comment