केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां




केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की। दोनों नेताओं ने कहा कि इन 11 वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है।

सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान, अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। कुछ लोगों को लगता था कि गठबंधन सरकार होने से निर्णय लेने में दिक्कत होगी, लेकिन पीएम मोदी ने इसे गलत साबित किया। ऑपरेशन सिंदूर जैसे बड़े फैसले लिए गए, जीएसटी कलेक्शन बढ़ा और बुनियादी ढांचे का कोई भी काम नहीं रुका। यह पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व का परिणाम है।”

मेघवाल ने बताया कि इन 11 सालों में सड़क, रेल, हवाई अड्डे और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में तेजी आई, जिससे देश की तस्वीर बदली है।

वहीं, संजय निषाद ने कहा, “11 साल बेमिसाल रहे हैं। कई बड़े फैसले लिए। इसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, राम मंदिर का निर्माण और अंग्रेजों के बनाए पुराने कानूनों को खत्म करना शामिल है।”

उन्होंने आगे कहा, “पहले अनाज गोदामों में सड़ता था और लोग भूखे मरते थे, लेकिन पीएम मोदी ने गरीबों तक मुफ्त अनाज पहुंचाया। पहले लोग पैसे की कमी से इलाज नहीं करा पाते थे, लेकिन आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिली।”

निषाद के अनुसार, पहले अनाज और कलम की ताकत थी, लेकिन नीयत सही नहीं थी। पीएम मोदी ने सही नीतियां बनाकर देश को आगे बढ़ाया।

वहीं, मछुआरों और किसानों के लिए किए गए कामों का जिक्र करते हुए मंत्री निषाद ने कहा, “पिछले 67 सालों में मछुआरों को सिर्फ 3 हजार करोड़ रुपये मिले, लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल में 41,500 करोड़ रुपये दिए गए। किसानों को भी हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं।” उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाया है। अब हम हथियार तक बेच रहे हैं।

Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

8 अगस्त, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

19 जून, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment