उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पुरोला में बहुप्रतीक्षित 43 करोड़ की लागत से बनने वाले उप जिला चिकित्सालय भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया, जिसमें अत्याधुनिक ओपीडी कक्ष, वार्ड प्रयोगशालाएं एवं आपरेशन थियेटर जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।
इस दौरान सीएम ने पुरोला, नौगांव व बड़कोट तथा मोरी क्षेत्र के लिए कुल 210 करोड़ की 35 योजनाओं का लोकार्पण व 20 योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने मोरी-सांकरी-जखोल 27 किमी सड़क मार्ग के हाट मिक्स डामरीकरण, मरम्मत कार्य का भी शिलान्यास किया। साथ ही बीएल जुवांठा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रावास, कला संकाय, मोरी में बनने वाले कालेज भवन समेत मोरी, आराकोट तथा पुरोला, नौगांव समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों पुलों, सड़कों एवं पेयजल योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।