जम्मू-कश्मीर से एक बार फिर दुखद भरी खबर रही। गुरुवार दोपहर आतंकियों के हमले में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं और तीन घायल हुए हैं। राजौरी में दोपहर के बाद आतंकियों ने घात लगाकर सेना की दो गाड़ियों पर हमला किया। बता दें कि 20 दिसंबर की रात में सेना ने राजौरी के थानामंडी में सर्च ऑपरेशन चलाया था। गुरुवार को आतंकियों ने जवानों पर अचानक हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस दौरान सेना के 3 जवान शहीद हो गए। वहीं तीन जवान घायल हैं।
यह हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली (डीकेजी) नाम के इलाके में हुआ है। यह वाहन जवानों को लेकर सुरनकोट और बफलियाज जा रहे थे, जहां बुधवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान में शामिल सुरक्षाबलों से सेना का कॉन्टैक्ट आज हो पाया, जिसके बाद यहां अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा जा रहा था।
यहां अब भी लगातार गोलीबारी हो रही है। एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हुए थे।