उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज, बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुखद घटना का समाचार सुनकर हर कोई हैरान रह गया। हल्द्वानी के एक अस्पताल में बच्चे की डिलीवरी के बाद घर जा रहे एक परिवार की कार नहर में जा गिरी। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा कोतवाली क्षेत्र में मंडी समिति गेट के सामने सिंचाई कनाल नहर में हुआ। भारी बारिश के कारण नाला उफान पर था, इस दौरान कार अनियंत्रित होकर नाले में जा समाई। हादसे तीन दिन पहले जन्मा बच्चा भी नहीं बच सका।
जानकारी के मुताबिक कर नहर में गिरते ही पलट गई और कुछ आगे बहते पुलिया में फंस गई। जिस कारण कार के अंदर पानी घुस गया और लोग खुद को नहीं बचा सके। कार में कुल 7 लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक, कार रास्ते में दमकल विभाग के पास अनियंत्रित होकर एक नहर में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस के मुताबिक, हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जिनमें नवजात शिशु के अलावा उसके पिता राकेश (32), नानी कमला देवी (50) और बच्ची की ताई नीतू (36) शामिल हैं। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टीम ने कार में फंसे लोगों नहर से बाहर निकाल।
हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया- सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन के माध्यम से पुलिया के नीचे फंसी गाड़ी को निकाला गया है। उन्होंने बताया कि कार में 7 लोग सवार थे। इनमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण कार की तेज गति और चालक का वाहन पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।