India vs New Zealand : न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज - Daily Lok Manch
January 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

India vs New Zealand : न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

India vs New Zealand (IND vs NZ) 2nd Test Live Cricket Score Online Today Match Day 3: न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरा मैच में भारत को हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार (24 अक्टूबर) से खेला जा रहे टेस्ट मैच में पहली पारी में 156 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीम को 359 का टारगेट मिला है। तीसरे दिन शनिवार (26 अक्टूबर) को दूसरी पारी में 245 रन पर आउट हो गई।



भारत 12 साल से घरेलू सरजमीं पर अजेय था। 2012 से लगातार 18 सीरीज जीता था। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। बेंगलुरु में उसने 36 साल सूखा खत्म करते हुए भारत में टेस्ट मैच जीता था। टॉम लैथम ने इतिहास रच दिया है। भारत में टेस्ट जीतने वाले वह न्यूजीलैंड के पहले कप्तान बन गए।

 

भारतीय टीम ने तीसरे दिन लंच से पहले 1 विकेट पर 81 रन बनाए थे। लंच के बाद टीम ने 86 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल 77 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने 17 रन बनाए। ऋषभ पंत बगैर खाता खोले रन आउट हुए। सरफराज खान 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वाशिंगटन सुंदर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लंच से पहले रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए। पंत को रन आउट भी किया। एक विकेट ग्लेन फिलिप्स ने लिया। चायकाल के बाद रविचंद्रन अश्विन 18, आकाशदीप 1 और रविंद्र जडेजा 42 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल सैंटनर ने 6 विकेट लिए। एजाज पटेल 2 और ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट लिए। सैंटनर ने मैच में 13 विकेट लिए।

 

न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 255 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत को 359 का टारगेट मिला। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की बात करें तो टॉम लैथम ने 86 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे 17, विल यंग 23, रचिन रविंद्र 9 और डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए। टॉम ब्लंडेल 41 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स 48 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल सैंटनर 4, टिम साउदी 0, एजाज पटेल 1 और विलियम ओ’रुके बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। वाशिंगटन सुंदर ने 4, रविंद्र जडेजा ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए।

 

भारतीय टीम के लिए पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रन बनाए। रोहित शर्मा खाता नहीं खोल पाए। विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 18, सरफराज खान 11, रविचंद्रन अश्विन 4, आकाशदीप 6 और जसप्रीत बुमराह बगैर खाता खोले आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल सैंटनर ने 7, ग्लेन फिलिप्स ने 2 और टिम साउदी ने 1 विकेट लिए।

Related posts

“भ्रष्टाचार का हुआ अंत”: गगनचुंबी इमारत सुपरटेक ट्विन टावर तेज धमाके के साथ “धराशायी” लोग ताली बजाते रहे, देखें वीडियो

admin

200 Special Trains : इस बार गर्मियों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा

admin

बड़ा सियासी उलटफेर, विकासशील इंसान पार्टी के तीनों विधायकों को शामिल कर भाजपा अब राज्य में सबसे ताकतवर

admin

Leave a Comment