आज हरिद्वार गंगा में जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका की अस्थियों का होगा विसर्जन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 22, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राष्ट्रीय

आज हरिद्वार गंगा में जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका की अस्थियों का होगा विसर्जन

देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका की अस्थियां आज हरिद्वार गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। इसके लिए हरिद्वार जिला पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका का पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया। उनकी दोनों बेटियों ने माता-पिता का अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अन्य देशों के अधिकारियों समेत कई हस्तियां सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंचे। जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई एवं पूर्व सैन्य अधिकारी विजय रावत ने कहा कि हम शनिवार को उनकी अस्थियों को हरिद्वार ले जाएंगे। परिवार के सदस्य उनकी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने जाएंगे। वहीं जनरल रावत के साले यशवर्धन सिंह ने कहा कि शनिवार सुबह हरिद्वार जाएंगे जहां अस्थियों को पवित्र गंगा में विसर्जित किया जाएगा और कुछ अनुष्ठान किए जाएंगे। बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक एमआई 17वी-5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था।

Related posts

मवाना जवाहर इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि और समाजसेवी वीरेंद्र सेमवाल ने छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार को लेकर किया मार्गदर्शन

admin

नवरात्र के पहले दिन सीएम धामी ने प्रदेश की 824 एएनएम को सौंपे नियुक्ति पत्र

admin

Karnataka assembly election BJP 40 star campaigners List Release : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

admin

Leave a Comment