आज हम एक ऐसे होनहार छात्र की कहानी बता रहे हैं जिसने पढ़ाई और तैयारी के दौरान हार नहीं मानी। असफलता के बावजूद भी यह मेधावी अपनी तैयारियों में जुटा रहा। आज घोषित हुए परिणाम में इस मेहनती छात्र ने ऑल इंडिया में टॉप कर दिया है। जब इसकी जानकारी के परिवार और रिश्तेदार बधाई शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि उत्तराखंड के हल्द्वानी फतेहपुर लामाचौड़ निवासी वाहन चालक कमल पांडे के बेटे हिमांशु पांडे ने सीडीएस की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। बता दें कि कमल पांडे एक प्राइवेट कंपनी में वाहन चालक हैं। कमल पांडे के बेटे हिमांशु पांडे ने साल 2017 में सीडीएस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि पहले प्रयास करो दो परीक्षाएं पास की लेकिन तीसरे चरण में वह मेडिकली अनफिट हो गए थे। उन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर से पास की। उसके बाद उन्होंने द्वाराहाट से इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक किया। आज बेटे की सफलता पर पिता को गर्व है। अब सीडीएस की परीक्षा टॉप करने पर हिमांशु पांडे देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी में ट्रेनिंग करेंगे।