TMC MP Membership End टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

TMC MP Membership End टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म

संसदीय एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े ‘कैश फार क्वेरी’ मामले में लोकसभा में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। यह रिपोर्ट पेश होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद में हंगामा शुरू कर दिया, जिस वजह से लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई थी। दो बजे सदन शुरू होने पर करीब घंटे भर चर्चा के बाद सदन ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश को ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने इसका एलान कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन के प्रस्ताव को लोकसभा में स्वीकार किए जाने के बाद वाक-आउट कर दिया। सदन के बाहर महुआ मोइत्रा ने मीडिया के सामने कहा कि सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अडानी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने पूछा कि उनके खिलाफ आरोप लगाने वाले बिजनेसमैन को क्यों नहीं बुलाया गया। मोइत्रा ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई सदन का ध्यान भटकाने के लिए की गई है।

Related posts

VIDEO Rajendra Singh Gudha Join Shivsena : राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने शुरू की शिवसेना एकनाथ शिंदे के साथ अपनी नई सियासी पारी

admin

Gautam Buddha Centenary : दिल्ली विश्वविद्यालय में स्थित मुगल गार्डन का भी नाम बदलकर ‘गौतम बुद्ध सेंटेनरी’ गार्डन किया गया

admin

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक समारोह में सीढ़ियों से लड़खड़ा कर गिर पड़े

admin

Leave a Comment