Uttarakhand : सैनिकों के सम्मान में हल्द्वानी में तिरंगा यात्रा निकाली गई, सीएम धामी भी हुए शामिल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
June 20, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand : सैनिकों के सम्मान में हल्द्वानी में तिरंगा यात्रा निकाली गई, सीएम धामी भी हुए शामिल





Tiranga Saurya Yatra : हल्द्वानी में शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय को समर्पित तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी से शहीद पार्क तक आयोजित की गई, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों, पूर्व सैनिकों सहित युवाओं एवं मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी। मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने फिर से यह सिद्ध किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।



ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने अपने वीर सपूतों की बहादुरी का प्रदर्शन किया। भारत ने आतंकवाद और उसके समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया है कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है, जहां का लगभग हर परिवार देश सेवा से जुड़ा है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और अब देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है। आज भारत की सेना गोली का जवाब गोलों से दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के वीर जवानों ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में वो सभी वीर जवानों का अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने पहले ही कहा था कि भारत के दुश्मनों को हम मिट्टी में मिला देंगे। और यही हुआ। इस दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, दिवान सिंह बिष्ट, श्रीमती सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, मोहन सिंह बिष्ट, मेयर गजराज बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related posts

Uttarakhand : बॉर्डर-2 की शूटिंग करने उत्तराखंड आए अभिनेता सनी देओल से सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मुलाकात की

admin

बारिश का कहर : चमोली जिले के बदरीनाथ में अस्थायी पुल ध्वस्त, दो मजदूर बहे, एक को बचाया, नैनीताल में बरसाती नाले में बही सूमो, एक की मौत

admin

रामनगर में कल से शुरू होगी जी-20 समिट, मेहमान देखेंगे उत्तराखंड लोक संस्कृति की झलक, धामी सरकार ने पूरी की सभी तैयारियां

admin

Leave a Comment