चीन की सीमा पर सोमवार को उत्तराखंड का सैनिक शहीद हो गए। देहरादून के रहने वाले टीकम सिंह नेगी पूर्वी लद्दाख के नॉर्दन सब सेक्टर में तैनात थे। बताया जा रहा है कि एक स्पेशल मिशन के दौरान वो शहीद हो गए। उनके प्रार्थिव शरीर को कल देहरादून लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक टीकम सिंह नेगी का परिवार देहरादून जिले के रजावाला सहसपुर में रहता है। शहीद टीकम सिंह नेगी आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर थे। इन दिनों उनकी पोस्टिग पूर्वी लद्दाख के नॉर्दन सब सेक्टर में थी।
next post