फिल्म पर मचा है सियासी घमासान : पीएम मोदी के बाद "द केरल स्टोरी" को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

फिल्म पर मचा है सियासी घमासान : पीएम मोदी के बाद “द केरल स्टोरी” को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो


पिछले दिनों रिलीज हुई “द केरल स्टोरी” फिल्म को लेकर देशभर में सियासी घमासान मचा हुआ है। 2 दिन पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए द केरल स्टोरी को लेकर बड़ा बयान दिया था। वहीं आज हिमाचल प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी से सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरियाणा में कहा कि केरल स्टोरी सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये एक बहुत बड़े षड्यंत्र को बेनकाब करती है। कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने धर्म में बच्चियों को बहला-फुसलाकर आतंकवाद के रास्ते ले जाना चाहते हैं, उनका चेहरा केरल स्टोरी में बेनकाब हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं।
अगर वे विरोध कर रहे हैं तो वे पीएफआई, आतंकवाद, आईएसआईएस का समर्थन करते हैं। केंद्रीय मंत्री हरियाणा के सोहना में महाराणा राणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि महाराणा प्रताप अमर हैं, और अमर हैं उनकी वीरता के किस्से जो युगों-युगों से हमें राष्ट्र के लिए मर मिटने की प्रेरणा देते रहे हैं। बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर इससे पहले पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने शुक्रवार को कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ये फिल्म केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा करती है. कांग्रेस ने इसका विरोध किया है। देश का दुर्भाग्य देखिए. कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है। गौरतलब है कि द केरल स्टोरी बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी केरल से कथित तौर पर गायब हुईं महिलाओं की खोज पर आधारित है। इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई थी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस ने कहा था कि फिल्म में किया गया ये दावा सरासर गलत है कि 32,000 महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया, उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया और उन्हें भारत एवं दुनिया में आतंकी मिशन में तैनात किया गया। केरल हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Related posts

Live New Parliament building Rahul Gandhi Women Reservation Bill : सोनिया गांधी के बाद संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पर राहुल गांधी के लाइव स्पीच शुरू, देखें वीडियो

admin

Indian Coast Guard DG Rakesh Pal : इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

admin

Mumbai Thane Bridge Collapsed VIDEO समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा : पुल निर्माण के दौरान 100 फीट ऊपर से लॉन्चर मशीन ढहने से 17 लोगों की मौत, कई दबे, राहत बचाव कार्य जारी

admin

Leave a Comment