केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मधुमक्खियों के हमले में बाल-बाल बच गए। शनिवार, 30 नवंबर यानि आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के शिवपुरी दौरे पर थे। सिंधिया पार्क में चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी दौरान किसी ने वहां धूपबत्ती जला दी जिससे मधुमक्खियों का एक झुंड भड़क गया। हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया को पानी के प्लेटफार्म से बाहर निकाला और गाड़ी में बैठाया। इस दौरान मधुमक्खियों ने करीब दर्जन भर लोगों को काट लिया है। कई समर्थक और पुलिसकर्मी मधुमक्खियां के काटने से घायल हो गए हैं। हमले के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया को उद्घाटन के बिना ही लौटना पड़ा। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क की चांदपाठा झील को रामसर साइट घोषित किया गया है। यहां झील में मौजूद जलकुंभी को हटाने के लिए एक करोड़ 20 लाख की लागत से ड्रेजिंग मशीन बुलवाई गई थी। सिंधिया इसका ही उद्घाटन करने पहुंचे थे। मधुमक्खियां के हमले की वजह से फिलहाल उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
IISF भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव की गुवाहाटी में हुई शुरुआत, 5 दिनों तक आयोजित होगा