यूपी में भाजपा के लिए सबसे मजबूत मानी जाने वाली सीट पर पार्टी इस बार सबसे ज्यादा उलझी,अभी तक तय नहीं कर पाई प्रत्याशी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 19, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

यूपी में भाजपा के लिए सबसे मजबूत मानी जाने वाली सीट पर पार्टी इस बार सबसे ज्यादा उलझी,अभी तक तय नहीं कर पाई प्रत्याशी

इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा हाईकमान ने सोचा भी नहीं होगा कि लखनऊ कैंट की सीट सिरदर्द बन जाएगी । कैंट पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर लखनऊ से तक दिल्ली तक भारतीय जनता पार्टी हाईकमान 15 दिनों से लगातार मंथन कर रहा है। लेकिन अभी तक कौन से उम्मीदवार को उतारे, तय नहीं कर पाया है। बता दें कि लखनऊ कैंट सीट भाजपा के लिए शुरू से ही लकी मानी जाती है। लेकिन इस बार चुनाव से पहले ही इस विधानसभा क्षेत्र ने भाजपा को ही उलझा कर रख दिया है। अब आइए जानते हैं इस सीट पर कौन-कौन हैं दावेदार।‌ लखनऊ कैंट से मौजूदा विधायक सुरेश चंद तिवारी हैं। तिवारी भी टिकट पाने के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा भाजपा की प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक जोशी को टिकट दिलाने के लिए कई दिनों से दिल्ली में ही डेरा जमाए हुए हैं। दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी इस सीट पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए पूरा जोर लगाए हुईं हैं। बता दें कि लखनऊ के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं और लखनऊ कैंट को बीजेपी की सबसे सेफ सीट माना जाता है। वह यहां पर 5 बार से ज्यादा जीत हासिल कर चुकी है। लखनऊ कैंट सीट पर वोटिंग चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को होगी, लेकिन बीजेपी अब तक अपने उम्मीदवार के नाम पर मुहर नहीं लगा पाई है। लखनऊ कैंट सीट पर 3 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, यहां पर ज्यादातर हिंदू मतदाता हैं।

Related posts

Haryana BJP Hatric हरियाणा में भाजपा की चमत्कारिक जीत, सभी एग्जिट पोल गलत साबित, राज्य में कई मोर्चों से जूझती बीजेपी ने ऐनमौके पर पलटी बाजी, चुनाव नतीजे कांग्रेस को चौंका गए

admin

कर्नाटक हिजाब विवाद ने पकड़ा सियासी तूल, राज्य के स्कूल-कॉलेज तीन दिनों के लिए बंद, यह है पूरा मामला 

admin

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, 38 जिलों में डाले जा रहे वोट, 7 मेयर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज

admin

Leave a Comment