VIDEO भारी पड़ा मजाक : दौड़ती ट्रेन को युवक ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर बिना मतलब के रुकवाया, गुस्से में इंजन से ड्राइवर उतरा और गाल पर बजाया, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 9, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO भारी पड़ा मजाक : दौड़ती ट्रेन को युवक ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर बिना मतलब के रुकवाया, गुस्से में इंजन से ड्राइवर उतरा और गाल पर बजाया, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

देश और विदेशों में पटरियों पर दौड़ती ट्रेनों को इमरजेंसी में तभी रुकवाया जाता है जब कोई बड़ी घटना हो गई हो या होने वाली हो। अगर हम भारत की बात करें तो यहां पर ट्रेन को रुकवाने के लिए अधिकांश लाल रंग या लाल कपड़े का प्रयोग किया जाता है। लाल रंग देखकर चालक ट्रेन रोक देता है और पूरे मामले की छानबीन करता है। लेकिन कभी-कभी बिना काम के ट्रेन रुकवा न भारी पड़ जाता है।



ऐसे ही एक शख्स ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ती एक ट्रेन को आगे खड़े होकर रुकने का इशारा करने लगा। इस युवक को को देखकर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन रुकते ही यह युवक थोड़ी दूर गया लेकिन कुछ देर बाद फिर वहीं पटरियों पर आ गया। ट्रेन के रुकते ही इंजन से ड्राइवर उतरा और युवक के गाल पर थप्पड़ लगा दिया। जिसके बाद यह गिर गया।





यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस आदमी ने बिना मतलब की ट्रेन रुकवाई । बताया जा रहा है कि यह आरोपी नशे में था। सबसे बड़ी बात यह है कि वहां पर कुछ लोग भी मौजूद थे जो इस घटना का वीडियो बना रहे थे। चलती ट्रेन को बिना मतलब कभी रोकना नहीं चाहिए। हां कोई इमरजेंसी हो तभी ट्रेन को रोकना सही है।

यह भी देखें 👇

Related posts

Gyanvapi Mosque Row : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी में एएसआई के सर्वे पर 3 अगस्त तक लगाई रोक 

admin

Budget 2025 : आज पूरे देश भर की निगाहें बजट की ओर, कुछ देर बाद वित्त मंत्री खोलेंगी बजट का पिटारा

admin

Chaitra Navratri Hindu Nav Samvatsar 2080 : सुख-समृद्धि-आराधना का पर्व : चैत्र नवरात्रि कल से, इस बार “शुक्ल योग और ब्रह्मयोग का शुभ संयोग”, मां दुर्गा “नौका” पर सवार होकर आएंगी, बदलेगा विक्रम संवत, नव संवत्सर की होगी शुरुआत, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

admin

Leave a Comment