राज्यपाल की संस्तुति के बाद एक मुख्य सूचना आयुक्त और दो आयुक्तों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्यपाल के आदेश के बाद यह नियुक्ति की है। उत्तराखंड में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति पाने वाले अनिल चंद्र पुनेठा रिटायर वरिष्ठ आईएएस अधिकारीऔर बिपिन चंद्र, विवेक शर्मा को राज्य आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। शनिवार को उत्तराखंड सरकार के सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन ने शासनादेश जारी किए।