Kedarnath Dham Door Open Date Announced : महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की किया गया एलान, इस साल 22 अप्रैल से शुरू होगी चार धाम यात्रा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 10, 2023
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

Kedarnath Dham Door Open Date Announced : महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की किया गया एलान, इस साल 22 अप्रैल से शुरू होगी चार धाम यात्रा

उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर शनिवार को घोषित कर दी गई है। इससे पहले बाबा बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान किया गया था। जिसके बाद देशभर के श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की प्रतीक्षा कर रहे थे। आज महाशिवरात्रि पावन पर्व के मौके पर पंच केदार की गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में वेदपाठी एवं आचार्यगणों की मौजूदगी में शुभ महूर्त की घोषणा की गई। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में शनिवार सुबह 9 बजे से पूजा अर्चना कर परम्परानुसार कार्यक्रम शुरू किया गया। इस साल केदारनाथ मंदिर के कपाट मेघ लग्न में खुलेंगे। मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। जानकारी के अनुसार केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को मेघ लग्न में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही बाबा दरबार में श्रद्धालुओं की उस्थिति शुरू हो जाएगी। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले निभाई जाने वाली परंपराएं, अनुष्ठान चार दिन पहले यानी 21 अप्रैल से ही शुरू हो जाएंगे। बताया जाता है कि 21 अप्रैल को डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओमकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगी।

Kedarnath Dham Door Open Date Announced : महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की किया गया एलान, इस साल 22 अप्रैल से शुरू होगी चार धाम यात्रा


बाबा केदार की पैदल डोली यात्रा 24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेगी। पैदल डोली यात्रा के ओमकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से केदारनाथ पहुंचने के बाद अगले दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे। बता दें कि उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों धामों के कपाट अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को खोले जाएंगे। चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। इस तरह 22 अप्रैल से उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 6 महीने तक चलेगी।
चारधाम यात्रा 2023 की शुरुआत 22 अप्रैल से हो रही है। बीते सीजन में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। लिहाजा उत्तराखंड सरकार और चारधाम यात्रा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर इस बार चारधाम यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यही वजह है कि बदरी केदार मंदिर समिति ने भी अपनी आखिरी चरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तराखंड में इस बार चारधाम यात्रा विगत वर्षों की तुलना में जल्दी शुरू हो रही है। लिहाजा चारधाम यात्रा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स सरकारी विभाग और एजेंसियों ने अपना काम शुरू कर दिया है।

Related posts

मवाना जवाहर इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि और समाजसेवी वीरेंद्र सेमवाल ने छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार को लेकर किया मार्गदर्शन

admin

सीएम योगी ने सांसद निशंक की रचित ‘मैं गंगा बोल रही’ का विमोचन कर स्पर्श गंगा प्रहरियों को किया सम्मानित

admin

इस बार विधानसभा चुनाव में क्यों अलग-थलग पड़ गए राजा भैया, यह रही वजह 

admin

Leave a Comment