पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों को देशवासियों ने दी श्रद्धांजलि, भारत ने 12 दिन में ही बदला लेते हुए पाकिस्तान को सिखाया था सबक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 2, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों को देशवासियों ने दी श्रद्धांजलि, भारत ने 12 दिन में ही बदला लेते हुए पाकिस्तान को सिखाया था सबक

4 साल पहले 14 फरवरी साल 2019 को जम्मू कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। ‌ पुलवामा अटैक की चौथी बरसी पर राज देशवासियों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । पुलवामा हमले में पूरा देश आक्रोशित हो उठा था। शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक देशवासियों खून खौल उठा था। जिसके बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई। इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया पहले कभी नहीं हुआ। भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया। बता दें कि आज ही के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए। हमले के बाद पुलवामा में भयवाह दृश्य था। हमले के तुरंत बाद, जैश-ए-मोहम्मद ने 22 वर्षीय हमलावर आदिल अहमद डार का एक वीडियो पोस्ट करते हुए हमले की जिम्मेदारी ली।भारत के सुरक्षा बलों पर घातक हमले के कुछ दिनों बाद आतंकवाद-रोधी हवाई हमले किए गए। 26 फरवरी, 2019 के तड़के भारतीय वायु सेना के कई लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश के आतंकी शिविरों पर बमबारी की, जिसमें करीब 500 आतंकवादी मारे गए। बालाकोट में हवाई हमले के बाद, पाकिस्तान वायु सेना ने जम्मू और कश्मीर में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करके जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, जिसे भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया। संघर्ष के दौरान, भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पाकिस्तान की सेना ने ने पकड़ लिया, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

Related posts

VIDEO Himachal Pradesh Kinnaur Landslide : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

admin

बड़ी खबर : भाजपा सांसद ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी के साथ शुरू की अपनी नई सियासी पारी

admin

भारत को बड़ा झटका : 28 जुलाई से होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं ले पाएंगे नीरज चोपड़ा

admin

Leave a Comment