देश की सर्वोच्च अदालत ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ गई है। पिछले काफी समय से सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार से जजों की नियुक्ति करने के लिए मांग कर रहा था। हालांकि इस मामले में कोर्ट और केंद्र के बीच मनमुटाव की खबरें भी आई थी। आखिरकार शनिवार 4 फरवरी को केंद्र सरकार में पांच नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इन नामों की सिफारिश पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी। अब यह सभी नए जज सोमवार को शपथ लेंगे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पांच नए जजों की नियुक्ति के बाद जजों की कुल संख्या 32 हो गई है। हालांकि, जजों के लिए 34 पद स्वीकृत हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बाकी दो जजों की सिफारिश पर जल्दी ही नियुक्ति हो सकती है।
इन जजों की हुई नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए गए जजों में राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मिथल, पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाई कोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा का नाम शामिल है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘भारत के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति ने पांच जजों की सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति की है। मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं।’
next post