सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने की 5 नए जजों की नियुक्ति, यह है इनके नाम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 23, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने की 5 नए जजों की नियुक्ति, यह है इनके नाम

देश की सर्वोच्च अदालत ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ गई है। पिछले काफी समय से सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार से जजों की नियुक्ति करने के लिए मांग कर रहा था। हालांकि इस मामले में कोर्ट और केंद्र के बीच मनमुटाव की खबरें भी आई थी। आखिरकार शनिवार 4 फरवरी को केंद्र सरकार में पांच नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इन नामों की सिफारिश पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी। अब यह सभी नए जज सोमवार को शपथ लेंगे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पांच नए जजों की नियुक्ति के बाद जजों की कुल संख्या 32 हो गई है। हालांकि, जजों के लिए 34 पद स्वीकृत हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बाकी दो जजों की सिफारिश पर जल्दी ही नियुक्ति हो सकती है।

इन जजों की हुई नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए गए जजों में राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मिथल, पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाई कोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा का नाम शामिल है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘भारत के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति ने पांच जजों की सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति की है। मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं।’

Related posts

ईडी का एक्शन : राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार की गहमागहमी के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बढ़ाई मुश्किलें

admin

हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर घुसकर मारा, ऑपरेशन सिंदूर’ से आतंक के आकाओं का हेडक्वॉर्टर ही उड़ा दिया गया : अमित शाह

admin

आज शाम 7 बजे तक की प्रमुख खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment