उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को भाजपा का साथ छोड़ना महंगा पड़ गया है। अब अदालत ने उनके खिलाफ एक पुराने मामले में गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। अभी तक इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य स्टे चल रहा था। पूर्व मंत्री मौर्य के खिलाफएमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सुल्तानपुर के कोर्ट ने उनको आगामी 24 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि 7 साल पहले साल 2014 में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अदालत में हाजिर नहीं हुए तो अपर मुख्य दंडाधिकारी एमपी-एमएलए ने आरोपित पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पूर्ववत जारी गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का आदेश दिया है। अब पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें हैं।